

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी टाइम एंजॉय कर रही हैं। करीना कपूर ख़ान का 9वां महीना चल रहा है और इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को दी है।

करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस अपने बेबी को प्यार से पक़ड़े दिख रही हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि करीना ने सी ग्रीन कलर की गाउन पहन हुई है। अपने बेबी बंप को देखकर करीना बार बार कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं। एक्ट्रेस के वीडियो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘9वां महीना…और स्ट्रॉन्ग हो रही हूं’।

बता दें कि प्रेगनेंसी पीरियड के दौरान भी करीना कपूर काफी एक्टिव नजर आई हैं। विज्ञापनों की शूटिंग के अलावा करीना कपूर अकसर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ पार्टी करती नजर आई हैं।

बीते साल नवंबर और दिसंबर के दौरान वह सैफ अली खान और तैमूर के साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में छुट्टियां बिताने गई थीं। वहीं सैफ अली खान यहां भूत पुलिस मूवी की शूटिंग के लिए गए थे।