
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन पाकिस्तान भारत को उकसाने का काम किया करता है। बता दें कि बाते दिन यानी बुधवार को जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के पास पाकिस्तान के द्वारा गोलीबारी कर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है। इसे लेकर रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पड़ोसी देश द्वारा की जा रही लगातार गोलीबारी में इस साल अब तक चार जवान शहीद हो चुके हैं।

यदि बात करें रक्षा प्रवक्ता की तो उनके अनुसार बीते दिन बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान ने अंधाधुन फायरिंग शुरु कर दी जिसमें एक भारतीय जवान ने अपनी जान गवां दी। बताया जा रहा है कि शहीद जवान लक्ष्मण जोधपुर का रहने वाले थे। शहीद जवान को लेकर रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि वह एक बहादुर, प्रेरणादायी और समर्पित जवान थे। साथ ही बताया कि पाकिस्तान की ओर से जारी की गई गोलीबारी का जवाब हमारे सैनिकों ने भी दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों से इस जनवरी कुल 3 जवान शहीद हो चुके हैं।
