
केंद्र सरकार के तीनो नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर ट्रैक्टर रैली (Farmers tractor Rally) निकालते हुए लाल किले पहुंच गए हैं. दिल्ली की सड़कों पर हजारों की संख्या में मौजूद किसानों की पुलिस से झड़पें हो रही हैं. लाल किले में पहुंचे किसान प्राचीर पर झंडा फहराने की कोशिश कर रहे हैं.
लाल किले पर पहुंचे किसानों को पुलिस समझाकर वहां से जाने की अपील कर रही है. किसान लगातार लालकिले के बाहर डटे हैं. इससे पहले लालकिले के पास ही आईटीओ चौक पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कोशिशें कीं. लेकिन किसान लाल किला जाने पर अड़े रहे. आईटीओ पर पुलिस और किसानों के बीच झड़पें हो रही हैं.