
तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर जारी किसानों का प्रदर्शन शनिवार को 31वें दिन में पहुंच गया है। लगातार जारी आंदोलन के बीच शनिवार को सुबह किसानों ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए यूपी गेट पर सभी लेन बंद कर दिए।

इसके चलते आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी। आलम यह है कि तकरीबन एक घंटे से अधिक समय से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की सभी लेन पूरी तरह से बंद हैं और किसान प्रदर्शनकारी सड़क पर नाच रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली स्थित यूपी गेट से पहले ही यातायात पुलिस ने बैरिकेडिंग लगातार गाजीपुर की तरफ यातायात को डायवर्ट कर दिया है। वहीं यूपी गेट पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे नीचे भी किसानों द्वारा रास्ता बंद किये जाने के बाद जाम लगा हुआ है।