
26 दिसंबर का दिन क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद खास होता है. खास तौर पर अगर आप ऑस्ट्रेलिया (Australia) या साउथ अफ्रीका (South Africa) में हों, तो पूरे साल में सबसे ज्यादा अहमियत इसी दिन की है. कारण- हर साल इस दिन दोनों देशों में एक टेस्ट मैच की शुरुआत होती है. इसे ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ (Boxing Day Test) के नाम से जाना जाता है. जाहिर तौर पर क्रिकेट फैंस ने ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या हर कोई इसके बारे में जानता है? अगर नहीं, तो इसका इतिहास जानने का ये सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि इस बार ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ में भारतीय टीम (Indian Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ से पहले ये जानना जरूरी है कि ‘बॉक्सिंग डे’ क्या है और क्रिकेट का इससे क्या नाता है? इसका एक सबसे सामान्य जवाब ये है कि क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. इस दिन कई देशों में छुट्टी होती है, लेकिन ये सिर्फ इतना ही नहीं है. इस दिन और इस नाम को लेकर कुछ अलग-अलग कारण प्रचलित हैं
आखिर ‘बॉक्सिंग डे’ है क्या?
बॉक्सिंग डे का मुख्य संबंध क्रिसमस से ही है और दुनियाभर के कई देशों में इसकी मान्यता सिर्फ इस वजह से है क्योंकि वह एक वक्त तक ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा थे. कॉमनवेल्थ देशों में ही ‘बॉक्सिंग डे’ शब्द का इस्तेमाल होता है.
26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे का नाम देने का कोई एक विशेष कारण नहीं है. अलग-अलग मान्यताएं इसको लेकर हैं. वेस्टर्न क्रिश्चियैनिटी के लिटर्जिकल कैलेंडर के मुताबिक क्रिसमस ठीक अगले दिन यानी 26 दिसंबर को लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बॉक्स में पैक किए हुए गिफ्ट करते हैं. इसके चलते इसे ‘बॉक्सिंग डे’ कहा जाता है.
एक मान्यता ये भी है कि क्रिसमस के दिन चर्चों के बाहर बॉक्स रखे जाते हैं, जिसमें कई लोग अलग-अलग तरह के उपहार या अन्य जरूरी सामान रखते हैं. फिर अगले दिन यानी 26 दिसंबर को इन बॉक्स को खोलकर उसका सामान गरीबों में बांटा जाता है. इसके अलावा, अपने घरों के सेवकों को भी इस दिन तोहफे देकर छुट्टी देने की मान्यता और परंपरा रही है.
इस बार बॉक्सिंग डे पर है जबरदस्त क्रिकेट एक्शन

इस साल का बॉक्सिंग डे क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है. इस बार 26 दिसंबर को तीनों ही देशों में टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. सबसे पहले वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा. उसके कुछ ही घंटों बाद मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2020) के बीच सीरीज का दूसरा मैच होगा. वहीं, इसके कुछ घंटों बाद सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.