क्या राखी सावंत पर है कोई ‘ऊपरी साया’?, आखिर क्यों एक्ट्रेस का ये रूप देखकर अर्शी और जैस्मिन की हुई बुरी ख़राब

एक्ट्रेस राखी सावंत ‘बिग बॉस 14’ के घर में एंटरटेनमेंट और कॉमिक का डोज भरपूर दे रही हैं। ये मनोरंजन शुरू हुआ है घर में ड्रामा क्वीन राखी सावंत की एंट्री के साथ। राखी सावंत जब से घर में आई हैं तभी अपनी बातों और अपनी हरकतों से सभी का खूब मनोरंजन कर रही हैं। लेकिन अब हाल ही में राखी कुछ ऐसा किया है जिसे देख उन्हें देखकर हंसने वाले लोग भी उन्हें और उनकी हरकतों को देखकर डर रहे हैं।

बिग बॉस के 14वें सीजन में कुछ नए कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की है। ये नए कंटेस्टेंट्स पुराने सीजन में नजर आ चुके हैं। इस सभी की एंट्री चैलेंजर्स के तौर पर घर में हुई है। इन चैलेंजर्स के तौर पर राखी के अलावा अर्शी खान, विकास गुप्ता, मनु पंजाबी, कश्मीरा शाह और राहुल महाजन ने एंट्री ली है। हालांकि कश्मीरा अब घर से बेघर हो गई हैं। लेकिन इसी बीच राखी सावंत ने लोगों को थोड़ा डरा दिया है। राखी ने बताया है कि उनके ऊपर भूत का साया है।

दरअसल हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में राखी सावंत अजीबे- गरीब हरकतें करती हुई नजर आ रही हैं। राखी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि राखी के ऊपर किसी भूत का साया है। वीडियो में राखी अपना नाम जूली बता रही हैं। साथ ही ये भी बताते हुए देखी जा रही हैं कि वो 200 सालों से नाखुश हैं।

इस प्रोमो वीडियो में राखी कभी शीशे में देखती हैं और रोती हैं तो कभी घरवालों से बात करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरन राखी काफी अजीबो-गरीब हरकतें बी कर रही हैं। राखी को ऐसी हरकतें करते हुए देखकर शो के तमाम कंटेस्टेंट्स अर्शी खान, जैस्मिन भसीन, एजाज खान, सोनाली फोगाट काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में राखी शीशे के सामने खड़े होकर ‘रौंदे है मुझको तेरा प्यार’ गा रही हैं और उनके बाल भी खुले हुए हैं।

राखी का यह अवतार देखकर घरवाले भी काफी डरे सहमे से नजर आ रहे हैं। बाकी घरवाले आपस में राखी के बिहेवियर को लेकर बात करते दिख रहे हैं। राखी सावंत घर के एक कोने में बेठी रहती हैं उनकी गोद में विकास गुप्ता लेटे हुए नजर आते हैं। सामने सोफे पर जैस्मिन भसीन बैठी नजर आती हैं। इस दौरान जैस्मिन राखी से पूछता हैं, ‘जूली आप खुश हो?’ राखी जौस्मिन को एकटक देख रही होती हैं और कहती हैं, ‘मैं 200 साल से खुश नहीं हूं और ये मेरी जगह है।’ अचानक राखी के इस बर्ताव को देखकर सब घरवालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती हैं।

LIVE TV