सामान्य खाते को इस तरह से बनाए जनधन अकाउंट , जानिए क्या होंगे इसके आपको फायदे
प्रधानमंत्री जनधन योजना सरकार की सबसे शुरुआती योजनाओं में से एक है | यह योजना आपके लिए काफी लाभदायक है | इससे जुड़ी कई जानकारियां आपको विस्तार से बताएंगे | सबसे महातपूर्ण बातें इस योजना से जुड़ी साझा करेंगे |
इस योजना का मकसद जीरो बैलेंस बैंक खाते खुलवा कर उन लोगों को बैंकिंग सेवाएं देना है और जो 21 वीं सदी में इनसे वंचित थे | जनधन योजना के जारिए सरकार ने गरीबों को कई लाभ भी दिए हैं |
इस योजना के तहत खुलने वाले बैंक खाते पर बीमा कवर भी मिलता है | आपको बता दें साथ ही ओवरड्राफ्ट यह एक तरह का लोन है इसकी सुविधा मिलती है | इस लोन की सुविधा के जारिए आप जरूरत के समय खाते में जीरो बैलेंस होने पर 10000 रु तक निकाल सकते हैं | अगर आप जनधन बैंक खाता खुलवाना चाहें तो किसी भी बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं | यदि आप किसी के पास पहले से ही खाता है तो आप उसे भी जनधन खाते में परिवर्तित करा सकते हैं |
पुराने खाते को जनधन खाते में कैसे बदलें
पुराने बैंक खाते को जनधन अकाउंट में बदलवाना बेहद आसान तरीका है | इसके लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में जाएं और वहां एक फार्म भरें और रुपे कार्ड के लिए आवेदन करें | पूरा फार्म भरकर बैंक में जमा कराएं | फिर बैंक आपके पुराने खाते को जनधन खाते में बदल देगा | इस तरह सिर्फ एक फार्म भरकर आपका बैंक बचन खाता जनधन खाते में बदल जाएगा | इसी तरह से योजना के तहत खाता खुलवाना भी बेहद आसान है |
क्या मिलेंगे फायदे –
एक बार बचन खाता जनधन खाते में बादल जाए तो आपको कई तरह के लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे | जनधन खाता धारक को बैंक में जमा राशि पर ब्याज मिलता है | खाताधारक को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मुफ़्त मिलती है | जनधन खाता धारक 10000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकते है, जिसका अर्थ है की भले ही खाते में पैसा नहीं है , फिर भी आपको 10000 रुपये मिलेंगे | लेकिन यह सुविधा खाताधारक को खाता खुलने से कुछ माहीनों के बाद ही दी जाती है |
बीमा कवर का लाभ
इस खाते के साथ खाताधारक को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट कवर मिलता है | फिर आपको 30000 रुपये का बीमा कवर भी मिलेगा | खाताधारक की मृत्यु होने पर यह पैसा नॉमिनी को मिलता है |
मिनिमम बैलेंस राशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होगी | बचत खाते में मिनिमम बैलेंस बना रखना पड़ता है | अगर ऐसा न किया जाए तो फिर खाताधारक से शुल्क किया जाता है | लेकिन जनधन खाते में न तो आपको मिनिमम बैलेंस बना रखना पड़ता और न ही आपसे कोई चार्ज लिया जाएगा |
आपको बता दें इस योजना की शुरुआत 6 साल पहले यानी 2014 में हुई थी | इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अगस्त 2014 को की गई थी | सबसे अहम बात है इस योजना के ऐलान के बाद 1.5 करोड़ बैंक खाते पहले दिन खुल गए थे |