जब आलिया पर टिप टिप बरसा पानी तो भीगने आ गए अक्षय

आलिया भट्टमुंबई| अपकमिंग फिल्म ‘रुस्तम’ के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पीले रंग की साड़ी पहनकर रवीना टंडन पर फिल्माए गए ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर ठुमके लगाती नजर आईं। लेकिन आलिया के ठुमकों की वाहवाही के साथ फैंस ने अक्षय कुमार की और उनकी फिल्म रुस्तम की ही बात की.

इस गीत में रवीना के साथ अक्षय कुमार भी दिखाई दिए और इसे बॉलीवुड में बरसात का सबसे अधिक रोमांटिक गीत कहा गया।
यह भी पढ़ें; सलमान के करीबी हैं लेकिन नहीं बनाएँगे उनकी फिल्म का सीक्वल

जहां रणवीर सिंह, वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने अपने अलग-अलग अंदाज में अक्षय की ‘रुस्तम’ का प्रचार किया, वहीं आलिया ने भी अपने अनोखे तरीके से इसका प्रचार किया।

आलिया भट्ट ने किया डांस

वीडियो में आलिया हल्के पीले रंग की साड़ी पहने दिखाई दीं और उन्होंने 1990 एक के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस किया।

@aliaa08 @akshaykumar @Ileana_Official @eshagupta2811 Alia kaa dance ?????? Definitely I am gonna watch Rustom ????

यह भी पढ़ें; बेबी डॉल ने देश की बेटियों के लिए गाया गाना

वीडियो के अंत में आलिया यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं- “क्या कर रहे हो यार कट! मुझे क्या देख रहे हो जाके ‘रुस्तम’ देखो ना।”

यह भी पढ़ें; प्रियंका या दीपिका नहीं, ये है बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

उन्होंने 43 सेकंड की वीडियो के साथ लिखा, “उत्साह के साथ पागलपन। अक्षय कुमार, इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता की ‘रुस्तम’ के लिए एक दिन बाकी।”

 

टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रुस्तम’ शुक्रवार को रिलीज होगी।

 

LIVE TV