देश का ‘रुस्तम’ लखनऊ में फ्री मिलेगा
लखनऊ: एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम 12 अगस्त को रिलीज़ की जाएगी.
लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही लखनऊ प्रशासन यहां के निवासियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है.
यह भी पढ़ें; अक्षय की रुस्तम के लिए रजनीकांत ने किया खास ट्वीट
प्रशासन के मुताबिक 15 अगस्त के दिन लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में अक्षय की रुस्तम फ्री में दिखाई जाएगी.
यह भी पढ़ें; भाभी जी ने ब्रेट ली को सिखाई हिन्दी
अक्षय कुमार को रुस्तम से जलन
अक्षय कुमार फिल्म ‘रुस्तम’ में नौसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें यूनीफॉर्म पहनने वाले अधिकारियों से जलन है, क्योंकि यूनीफॉर्म से जिम्मेदारी का एहसास होता है और इससे आपके चलने का ढंग भी बदल जाता है. उन्होंने कहा, “जब तक नेवी ट्राउजर और बनियान पहनकर तैयार होता, तब तक ठीक है. लेकिन जब पूरी यूनीफॉर्म पहनकर टोपी लगाता तो मेरी चाल पूरी तरह बदल जाती. यूनीफॉर्म आपको विशेष जिम्मेदारी का एहसास कराता है. यह कहती है कि आप पर जिम्मेदारी है.”
यह भी पढ़ें; कंगना ने फिर साबित किया कि वही हैं बॉलीवुड की क्वीन
फिल्म ‘रुस्तम’ को टीनू आनंद ने डायरेक्ट किया है. अक्षय के साथ फिल्म में ईशा गुप्ता और इलियाना लीड रोल में हैं.
रुस्तम को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड के अधिकतर स्टार्स सामने आए हैं.
सुपरस्टार सलमान खान, सोनम कपूर, रणवीर सिंह जैसे एक्टर ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए शॉर्ट वीडियो बनाए थे.
वीडियो में फिल्म को देखने की अपील की गई है.
हाल ही में सलमान ने अक्षय की तारीफ करते हुए उन्हें सुल्तान कहा था. उन्होंने ने कहा कि वह खुद को सुल्तान नहीं मानते हैं.
उनके मुताबिक असली सुल्तान अक्षय कुमार हैं.
रजनीकांत ने ट्वीट कर अक्षय को फिल्म के लिए विशेस दी हैं.
इससे पहले अक्षय ‘हॉलीडे’ में सेना के एक अधिकारी, ‘बेबी’ में आतंकवाद रोधी गुप्त एजेंट, ‘अंदाज’ में भारतीय वायुसेना के अधिकारी और ‘आन’, ‘खाकी’, ‘मोहरा’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘खिलाड़ी 78’ जैसी फिल्मों में पुलिस अधिकारी की भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं.