कोविड-19 वैक्सीन: आइसीएमआर से जुड़े वैज्ञानिक का दावा, भारत में फरवरी में लॉन्च हो सकती है कोरोना की वैक्सीन
पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सभी की निगाहें कोरोना वैक्सीन का राह देख रहीं हैं। इसी बीच आइसीएमआर से जुड़े एक सीनियर भारतीय वैज्ञानिक ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि साल 2021 के फरवरी तक भारत में कोरोना वैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। भारत बायोटेक एक निजी कंपनी है जो सरकार द्वारा संचालित आइसीएमआर के साथ कोवाक्सिन को विकसित कर रही है।
कोविड-19 टास्क फोर्स से जुड़ें आइसीएमआर के सीनियर वैज्ञानिक रजनीकांत ने बताया कि वैक्सीन ने अच्छी प्रभावशीलता दिखाई है। उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत यानी फरवरी या मार्च तक इस वैक्सीन को लॉन्च कर दिया जायेगा।
वहीं समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार फरवरी में लॉन्च होने वाली कोवाक्सिन के दावे को लेकर भारत बायोटेक कम्पनी से सम्पर्क नहीं किया जा सका है।
बहरहाल,आइसीएमआर से जुड़े रजनीकांत ने आगे यह भी बताया कि यह तय करना स्वास्थ्य मंत्रालय पर निर्भर करेगा कि तीसरे चरण के परीक्षण समाप्त होने से पहले भी लोगों को कोवाक्सिन के टिके दिए जा सकते हैं या नहीं। रजनी कान्त ने कहा कि COVAXIN के पहले और दूसरे चरण के परीक्षण जानवरों में किये गए जो कि पूर्णतः प्रभावी एवं सुरक्षित रहे, लेकिन जब तक तीसरा चरण का परीक्षण समाप्त नहीं हो जाता तब तक हम 100 फीसद कोरोना की वैक्सीन देने में सुनिश्चित नहीं हो सकते।