बिहार चुनाव: वादों की लग रही हैं झड़ियां, सरकार बनी तो मिलेगा…

बिहार चुनाव के रण में बाजी मारने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने वादों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त जनता के सामने रख दी है। महागठबंधन से लेकर एनडीए तक ने बिहार चुनाव को जीतने के लिए वादों की झड़ियां लगा दी हैं। कोई 10 लाख नौकरी का वादा कर रहा है तो कोई सीता मैया का मंदिर बनवाने का वचन दे रहा है। दरअसल, बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग है और इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों-गठबंधनों ने अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि किसने अपने घोषणा पत्र में क्या-क्या वादें किए हैं।

महागठबंधन का घोषणा पत्र में क्या-क्या वादें
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने नवरात्र के पहले दिन अपना घोषणा-पत्र जारी किया। महागठबंधन ने साझा घोषणापत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया है। आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की है उसका जिक्र इस घोषणापत्र में किया गया है।  

  1. पहली कैबिनेट में दस लाख नौजवानों को रोजगार 
  2. परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ 
  3. परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी
  4. पलायन रोकने के लिए करेंगे काम 
  5. शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन का वादा
  6. जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करने का वादा 
  7. पहले विधानसभा सत्र में केंद्र के कृषि संबंधी तीनों बिल के प्रभाव से बिहार के किसानों को मुक्ति दिलाने का वादा किया गया है।

कांग्रेस का घोषणा-पत्र
बिहार में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे विधानसभा आम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपना महागठबंधन से अलग एक घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने इसे बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बिहार के किसानों से सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली और कर्ज माफ करने का वादा किया है। 

  1. सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ
  2. गरीबों का बिजली बिल माफ
  3. किसानों के सही फसल का सही मूल्य दिलाने का वादा
  4. कृषि कानूनों को खारिज करने का वादा
  5. नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपए देने का वादा
  6. विधवा महिलाओं को ₹1000 का पेंशन देने का वादा

लोजपा का घोषणा-पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा ने विजन डाक्यूमेट जारी किया। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने घोषणा पत्र के तौर पर डाक्यूमेंट जारी करते हुए सीता मैया का भव्य मंदिर बनाने का वादा किया। जानिए उनके प्रमुख वादे…

  1. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लागू होने से सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।
  2. समान काम समान वेतन का वादा
  3. सभी विभागों के अनुमोदित व स्वीकृत पदों में शीघ्र बहाली
  4. अत्याधुनिक कैंसर संस्थानों की स्थापना का वादा
  5. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट युवा आयोग का गठन का वादा
  6. माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण का वादा
  7. अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास को वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस, खेलकूद सामग्री, व सुरक्षा गार्ड के साथ आधुनिक बनाने का वादा

यहां ध्यान देने वाली बात है कि अब तक एनडीए ने अपना घोषणा-पत्र जारी नहीं किया है और उम्मीद की जा रही है कि आज-कल में एनडीए अपना घोषणा पत्र जारी करेगा।

LIVE TV