J & K : त्राल में आतंकियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से किया हमला

रविवार (18-10-2020) को जम्मू –कश्मीर के त्राल में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। आपको बता दे कि हमले में उप निरीक्षक आसिम अली और स्थानिय निवासी मेहराजउद्दीन अहमद की घायल होने की खबर आई है। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ की टीम ने दोनों  को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

 मामले की पुरी  जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया है कि,आतंकवादियों ने 180 बीएन की सीआरपीएफ टीम पर एक ग्रेनेड फेंका। जिसमें सीआरपीएफ के एएसआई आसिम अली घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारो तरफ घेर लिया कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

LIVE TV