भारत में गूगल पिक्सल( Google Pixel) 4 a की बिक्री शुरू, जानिए कितने रूपये की मिल रही है छूट
भारत की जानिमानी कंपनी गूगल ने मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है। । गूगल के नए फोन गूगल पिक्सल (Google Pixel) 4a की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है। आपको बता दें, गूगल पिक्सल(Google Pixel) 4a को पिछले हफ्ते ही नेस्ट स्मार्ट स्पीकर के साथ लॉन्च किया गया था। पिक्सल 4a पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 3a का अपग्रेडेड वर्जन है। वहीं अगर हम फोन के फीचर के बारे में बात करे तो, Pixel 4a में पंचहोल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।
Google Pixel 4a की भारत में कीमत 31,999 रुपये बताई जा रही है। फेस्टिवल सीज़न की वजह से फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में(Google Pixel) 4a पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है। गूगल पिक्सल(Google Pixel) 4a को ब्लैक कलर वेरियंट, 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।