Hyundai Creta ने तोड़े बुकिंग के रिकॉर्ड्स, हर 5 मिनट में बिक रही एक कार

लखनऊ: कोरोना महामारी के कहर के चलते देश के ज्यादा कारोबार में मंदी आ गई है वहीं दुसरी तरफ SUV सेगमेंट में Hyundai की बेहद पॉप्युलर कार क्रेटा का जलवा बरकरार है। इसी साल 16 मार्च में Hyundai ने यह कार लॉन्च की थी।

लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच नई क्रेटा की दीवानगी कम नहीं हुई और इस दौरान भी नई क्रेटा की बिक्री हुई थी। मार्च से लेकर अब तक यानी इन सात महीनों में Hyundai Creta को ग्राहकों का बेशुमार प्यार मिला है। केवल इतना ही नहीं यह SUV लगातार 6 महीने से (अप्रैल से सितंबर तक) अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार रही है। इस दौरान इस कार की कुल 46 हजार 051 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं। वहीं केवल सितंबर में ही क्रेटा की 12,325 यूनिट्स बिकीं, जो एक महीने में इस कार का सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।

कंपनी ने बताया कि अब तक 1.15 लाख से ज्यादा नई क्रेटा की बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में देखा जाए तो कंपनी हर पांच मिनट में एक हुंडई क्रेटा बेच रही है। बीते पांच सालों के दौरान क्रेटा के ओल्ड और न्यू जेनेरेशन मॉडल की 5.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। Hyundai की तरफ से साल 2015 में सबसे पहले क्रेटा लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने नई क्रेटा को लॉन्च किया है। इस नई कार में कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं। जिसके चलते All New Hyundai Creta ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि क्रेटा की एक्स-शोरूम 9.99 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 17.20 लाख रुपये है। नई क्रेटा में कंपनी ने BSVI पेट्रोल और BSVI डीजल दोनों इंजन के विकल्प दिए हैं। इसमें किआ सेल्टोस में लगाए गए इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा रहा है।

LIVE TV