BHU Admission 2021: एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन पत्र जारी, इस तारीख तक करें आवेदन
BHU Admission 2021: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने FMS BHU एडमिशन 2021 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं । परीक्षा के एडमिट कार्ड भी BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में जाने के लिए, उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन एट्रेंस टेस्ट में भाग लेना होगा, इसके बाद ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) राउंड होगा।
इस आधार पर होगा चयन
CAT स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को MBA और MBA -IB प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा. सामान्य श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ अपनी ग्रेजुएशन पूरी की हो जबकि जो उम्मीदवार एससी / एसटी या आरक्षित श्रेणियों के हैं, उन्होंने ग्रेजुएशन में कम से कम 45% अंक प्राप्त किए हों। इसी के साथ उम्मीदवार ने एग्रीकल्चर,मेडिसिन, एजुकेशन और लॉ, टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करन वाले उम्मीदवार MBA और MBA-IB कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
IMS में आवेदन करने की आखरी तारीख 3 जनवरी, 2021
ऐसे करें अप्लाई
BHU में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in. पर जाना होगा।