शारजाह में शाम साढे सात बजे से होगा किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें मुकाबले में आज शाम दो बेहतरीन टीमें आमने-सामने होंगी। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला शारजाह में भारतीय समय के मुताबिक शाम साढे सात बजे से होगा। राजस्थान की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर की वापसी तय है। इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलकर लौटे बटलर पंजाब के खिलाफ उतरने की बात भी कह चुके हैं। पंजाब के कप्तान और विस्फोटक पारी खेलने वाले केएल राहुल को टक्कर देने यह बल्लेबाज तैयार है।

किंग्स की टीम अच्छी लय में हैं और राजस्थान के खिलाफ एक अहम बदलाव के साथ उतर सकती है। दो मैचों में बाहर बैठे क्रिस गेल की वापसी प्लेइंग में हो सकती है। निकोलस पूरन को बाहर बिठाकर उनको टीम में जगह दी जा सकती है। राजस्थान की टीम में भी एक ही बदलाव की गुंजाइश है। डेविड मिलर की जगह टीम में बटलर को खिलाया जा सकता है।

पंजाब की टीम काफी मजबूत

ओपनिंग में राहुल और गेल की जोड़ी अगर उतरेगी तो रन गति और तेज हो सकती है। मिडिल आर्डर में मयंक अग्रवाल, करुण नायर और ग्लेन मैक्सवेल भी बड़े शॉट खेलने में माहिर है। मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल और जिमी नीशम तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे तो मुरुगन अश्विन स्पिनर में राजस्थान के लिए मुश्किल बन सकते हैं।

राजस्थान की दमदार शुरुआत

चेन्नई के खिलाफ संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने दमदार पारी खेली थी। यशस्वी जायसवाल के साथ बटलर के ओपनिंग में आने से टीम को मजबूती मिलेगी। मिडिल आर्डर में सैमसन, स्मिथ के साथ रोबिन उथप्पा, रियान पराग से अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट के पास खासा अनुभव है तो श्रेयस गोपाल की फिरकी पंजाब को मुश्किल में डालने का माद्दा रखते हैं।

राजस्थान रॉयल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रोबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम कुर्रन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट

किंग्स इलेवन का संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), क्रिस गेल या निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जिमी नीशम, शेल्डन कॉटरेल, रवि विशनोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन 

LIVE TV