
लखनऊ। आप नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आप सांसद ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, प्रदेश सरकार मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है। पिछले कुछ दिनों के अंदर मेरे खिलाफ 9 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। संजय सिंह ने कहा, योगी सरकार की द्वेषपूर्ण कार्रवाई और तानाशाही रवैए से भाजपा विधायक भी नाखुश हैं। आप नेेता ने दावा किया कि भाजपा के लोग भी मेरा समर्थन कर रहे हैं। भाजपा के लोग ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

आप नेता ने कहा कि आज जो भाजपा विधायक और नेता मेरा समर्थन कर रहे हैं तो क्या योगी सरकार उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराएगी? संजय सिंह ने कहा कि मैं भाजपा के उन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहता हूं कि उन्होंने मेहनत करके जिस योगी सरकार को बनवाया है, उसमें उनकी उपेक्षा हो रही है। इसलिए आप सभी लोग आम आदमी पार्टी में आएं। सभी को बराबर की जगह मिलेगी।
संजय सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री यदि सिर्फ ठाकुरों का ही काम करना चाहते हैं तो करें लेकिन अन्य जातियों का भी ख्याल रखें। दूसरी जातियों की उपेक्षा न कीजिए। कहा कि उत्तर प्रदेश में जाति विशेष की सरकार चल रही है। आम आदमी पार्टी प्रदेश की योगी सरकार को आईना दिखाने की मुहिम जारी रखेगी।