
नई दिल्ली. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर भी चर्चा की। जिसके चलते उन्होंने कहा कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं और जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश उन वैक्सीन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने को भी पूरी तरह से तैयार है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश में जब कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी, तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। लेकिन आज की तारीख में भारत में 1,400 से ज्यादा लैब्स हैं।