भारत में आपसी सहयोग से जीत रहे हम कोरोना से जंग

 राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मोहसिन रजा ने शुक्रवार को कस्बा कुर्सी में कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित किया। चौधरी फैज महमूद के आवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कोरोना महामारी के सामने पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए लेकिन भारत में आपसी सहयोग से हम कोरोना की जंग जीत रहे हैं। कोरोना संक्रमित लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं।

कोरोना लॉकडाउन के समय हमने एक दूसरे के साथ खड़े रहकर किसी को भूखे नहीं सोने दिया। हमारे संस्कार, संस्कृति व परंपराएं हमारा आत्मबल बढ़ाती रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं। कई पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित भी हुए। फिर भी कोई विचलित नहीं है। अनीश गाजी, ओम सिंह, आरिफ अहमद, पवन सिंह, सुनील जयसवाल, थानाध्यक्ष कुर्सी शशिकांत यादव, वसी अहमद आदि मौजूद रहे।

LIVE TV