
श्रीनगर में प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करने का बदला लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के अराजक तत्वों ने शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के घर पर धमाका किया है।
गनीमत यह रही कि इस हमले के दौरान नईम अपने घर पर नहीं थे।
यह भी पढ़ें : मोदी के गढ़ में सोनिया के रोड शो को सफल बनाने में जुटे PK
Petrol bombs thrown at J&K Min Naeem Akhtar's house in Srinagar. He was not present in his house during the incident pic.twitter.com/Zkw5Usibn7
— ANI (@ANI) August 2, 2016
इस धमाके में शिक्षामंत्री नईम अख्तर के घर के शीशे टूट गए हैं। अंदर भी कुछ नुकसान हुआ है।
हमले के बाद से उनके घर पर मौजूद लोग दहशत में हैं।
माना जा रहा है कि यह हमला सोमवार को श्रीनगर में छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत के खिलाफ किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, अराजक तत्वों ने हमले के लिए पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें : 80 लाख के सोने की लूट में इंस्पेक्टर निलंबित
सोमवार को श्रीनगर में प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का फायदा उठाने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे।
इनमें हिन्दू और मुसलमान दोनों की वर्ग के युवा शामिल थे।
बीते दिनों आतंकी बुरहान के एनकाउंटर के बाद से आतंकी युवाओं को अपनी ओर खींचना चाहते हैं ।
सुरक्षाबलों के मुताबिक आतंकियों को लग रहा है कि छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं से वे युवाओं को नहीं खींच पाएंगे।
माना जा रहा है कि इसी वजह से यह हमला किया गया है। आने वाले दिनों में हमले बढ़ भी सकते हैं।