लॉकडाउन के बीच रुबीना दिलैक कर रही हैं यह काम, वीडियो हुआ वायरल
कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री की शूटिंग भी रुकी चुकी थी, लेकिन अब महाराष्ट्र में लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलना शुरू हो चुकी हैं | बॉलीवुड में भी शूटिंग शुरू हो गई लेकिन अभी भी कुछ कलाकार अपने घर में खाली समय में अपनी दूसरे हॉबीज को पूरा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले नवाजुद्दीन अपने गांव में खेती करते दिखे थे। अब एक और अभिनेत्री का वीडियो सामने आया है जिसमें वो खेतों में मूली उखाड़ती नजर आ रही हैं।

रुबीना दिलैक ने कई सीरियल में भी काम कर चुकी हैं | इस लॉकडाउन के चलते वह खली समय में रुबीना दिलैक खेतों में पेड़ पौधों के साथ वक्त बिता रही हैं। उनकी पिछले कुछ समय से लगातार खेत से वीडियोज और तस्वीरें साझा कर रही हैं।