NASA में नौकरी का सुनहरा मौका मिलेगें 26 लाख रुपये, खर्च करना होगा थोड़ा सा दिमाग

Nasa का एक अनोखा ऑफर आपको हैरान कर सकता हैं. अपने टैलेंट को पेश करने का सबसे सुनहरा मौका नासा दे रहा एक सुनौती यदि आपको स्वीकार हैं तो 26 लाख कर रहे आपका इंतज़ार |

NASA( नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) दरअसल यह कंपनी चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों के लिए पूरी तरह से तयारी करने में लगी हैं|  इसी समय NASA ने एक अनोखा और खुला चैलेंज किया हैं | अंतरिक्ष में टॉयलेट डिजाइन के लिए ग्लोबल चैलेंज दिया है|

NASA ने यह भी बोला हैं की इस टॉयलेट को इस तरह से डिजाइन करना है जिसका इस्तेमाल सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण और चंद्र गुरुत्वाकर्षण दोनों में हो सके| नासा जब यात्रियों के लिए काम कर रहा तो उनका कहना हैं की अंतरिक्ष यात्री केबिन के अंदर रहते हैं और फिर बाहर निकलते हैं तो उन्हें एक शौचालय की आवश्यकता होगी, जिस तरह लोग पृथ्वी में सारी सुविधाओं में रहते के वैसे ही अंतरिक्ष शौचालय के लिए सार्वजनिक डिजाइनों को आर्टेमिस चंद्र लैंडर्स में उपयोग के लिए अनुकूलित किया जा सकता है, जो मनुष्यों को चंद्रमा पर वापस ले जाते हैं। नासा के इस ग्लोबल टॉयलेट चैलेंज में दो कैटेगरीज हैं जिनमें टेक्निकल और जूनियर शामिल हैं। डिजान भेजने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है।

LIVE TV