वित्त मंत्री की लगातार तीन दिन से प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहत पैकेज की तीसरी किस्त की दे रही हैं जानकारी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। जिसको उम्मीद देने के लिए पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है। कल किसानों को बड़ी राहत देने के बाद आज फिर से वित्त मंत्री 20 लाक करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त पर बात कर रही हैं।
सप्लाई चेन को दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दिए जाने की उम्मीद है। सरकार की ओर से दिए जाने वाले आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त की घोषणा गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। इस क्रम में वित्त मंत्री तीसरी किस्त का एलान कर रही हैं।