कार इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनियों ने जारी की नई प्रीमियम,जानें पूरी खबर…

नई दिल्ली।देश भर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउऩ जारी किया गया है,जिसके चलते लॉकडाउऩ जारी किया गया हैं,साथ ही देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।जिसको ध्यान में रखते हुए कार इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनियों  ने एक अहम फैसला लिया हैं। अब आपको गाड़ी का बीमा किलोमीटर के हिसाब से देना  होगा।

इस पॉलिसी को ‘पे एज यू ड्राइव’ (Pay As you Drive) नाम दिया है। यानी आप महीने में जितनी किलोमीटर गाड़ी चलाएंगे, उसी के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि यह पॉलिसी उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो एक से अधिक गाड़ियों के मालिक हैं।

लड़कियाँ अक्सर शादी के लिए ऐसे… लड़को के देखती है ख्वाब

ये हैं विकल्प
बीमा कंपनियां तीन चरणों में पॉलिसी चुनने का विकल्प दे रही हैं। इसमें से आप 2500 किलोमीटर, 5000 किलोमीटर और 7500 किलोमीटर में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को एक वर्ष की अवधि के लिए वाहन की तय की जाने वाली अनुमानित दूरी के बारे में पहले से बताना होता है। उसके आधार पर कंप्यूटरीकृत प्रणाली से प्रीमियम की राशि तय की जाएगी। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस 2500 किलोमीटर का विकल्प चुनने पर प्रीमियम में 25 फीसदी की छूट ऑफर कर रही है।
ओडोमीटर की रीडिंग जरूरी
बीमा कंपनियों को नियमित बीमा पॉलिसी के रूप में ‘पे एज यू ड्राइव’ को पेशकश करने के बाद महीनों में 10 हजार पॉलिसी बेचना होगा। अगर कंपनियां इरडा के लक्ष्य को पूरी नहीं करेगी तो पॉलिसी बंद करनी होगी। वहीं अधिकांश बीमा कंपनियां गाड़ी चलाने के अनुसार प्रीमियम भुगतान पॉलिसी खरीदने का विकल्प ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने पॉलिसियों को बेचने के लिए वेब एग्रीगेटर पॉलिसी बाजार डॉट काम के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

गाड़ी चलाने के हिसाब से पॉलिसी में तीन स्लैब चुनने का विकल्प है। वहीं पॉलिसी लेने के लिए ओडोमीटर की रीडिंग, केवाईसी डिटेल्स और सहमति फॉर्म भरना होगा। चुने स्लैब के प्रीमियम के आधार पर ऑन डैमेज प्रीमियम गणना होगी।
आगे पढ़ें

 

LIVE TV