MP: इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे के दौरान 94 नए केस आए सामने…

मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके प्रकोप से देश के कई जिले बड़ी मात्रा में प्रभावित हैं. बात करें मध्यप्रेदश के इंदौर जिले की तो यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. कर्फ्यू लगे हुए इस शहर में एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते नज़र आ रहे हैं. इससे इंदौर में लॉकडाउन के पालन पर सवाल उठ रहे हैं.

इंदौर

 

 

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 94 नए मामले मिलने के बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 1,372 से बढ़कर 1,466 पर पहुंच गई है। जिले में इस महामारी के अधिकतर मामले इंदौर शहर से सामने आए हैं जहां कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से कर्फ्यू लगा रखा है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जो जांच रिपोर्ट आई हैं उनमें दो मरीजों की मौत से पहले लिए गए नमूने भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें शामिल 70 वर्षीय पुरुष ने 17 अप्रैल को शहर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा था। वह मधुमेह से भी पीड़ित थे।

आने वाले माह में इन बड़े ग्रहों में होगा परिवर्तन, सीधा आपके जीवन में पड़ेगा इसका प्रभाव

दूसरे मामले में 45 वर्षीय पुरुष ने 23 अप्रैल को इसी अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। वह किडनी संबंधी बीमारी से पहले ही जूझ रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों को मिलाकर जिले में कोविड-19 संक्रमण के बाद मरने वाले मरीजों की तादाद 63 से बढ़कर 65 पर पहुंच गई है।

 

LIVE TV