नई दिल्ली:भारत सरकार ने 2 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के महज तीन दिनों के अंदर ही इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। हालांकि, एप स्टोर ने अब तक इस एप के डाउनलोड से जुड़े आकड़े जारी नहीं किए हैं। वहीं, इन आकड़ों की जानकारी नीति आयोग के प्रोग्राम डायरेक्टर अर्नब कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली है।
अर्नब कुमार का ट्वीट –नीति आयोग के प्रोग्राम डायरेक्टर अर्नब कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आरोग्य एप को वैसे तो 80 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। हालांकि, एप स्टोर ने अब तक इस एप से जुड़े आकड़े जारी नहीं किए हैं। उन्होंने आगे कहा है कि सरकार का आरोग्य सेतु एप हेल्थ और फिटनेस सेक्शन में पहले नंबर पर है।
आरोग्य सेतु मोबाइल एप-आरोग्य सेतु एप को कोरोना वायरस के संक्रमित को रोकने के लिए उद्देश्य से बनाया गया है। आरोग्य सेतु एप लोगों को बताएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं या नहीं। इसके अलावा इस एप से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है। आरोग्य सेतु एप को हिंदी, अंग्रेजी और मराठी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है। इस एप में कोरोना वायरस के रोकथाम के भी तरीके बताए गए हैं। इसके अलावा यह एप आपकी लोकेशन और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर बताएगा कि आपको कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं।
‘रामायण’ के राम ने किया ट्विटर पर डेब्यू, लोगों ने किया उनका इस तरह से स्वागत…
ऐसे करें इस्तेमाल-एप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करने के बाद नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद भाषा का चुनाव करना होगा। एप को खोलते ही में एप बताएगा कि आपको कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा है या नहीं। इस एप में नीचे स्क्रॉल करने पर स्वास्थ्य मंत्रालय का ट्वीट मिलेगा। ट्वीट का अपडेशन रियल टाइम में हो रहा है। डाटा प्राइवेसी को लेकर सरकार ने कहा है कि आरोग्य सेतु एप का डाटा पूरी तरह से एंक्रिप्डेट होगा।