जानिए आखिर क्यों नहीं हो रही समय रहते आपकी शादी…

हर कोई जीवन में अच्छा धन कमाकर अपना परिवार बनाना चाहता है और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है. ऐसे में कई बार शादी होने में समय लग जाता है. शादी की उम्र पार हो जाती है लेकिन होती नहीं है. ऐसे में विवाह में देरी कुंडली में कुछ ऐसे कारक के कारण भी होती है जिनके वजह से विवाह में देरी हो जाती है, तो आइये जानते है उन कारणों के बारे में जिनकी वजह से विवाह में देरी हो जाती है. आइए आपको बताते हैं.

शादी

 

1- बुद्ध और शुक्र : कहा जाता है अगर सातवे घर में बुद्ध और शुक्र एक साथ विराजमान हो तो भी विवाह में देरी हो जाती हैं.

2-विवाह में अरुचि: कहा जाता है जिन लोगो की कुंडली के चौथे भाव में या लग्न में मंगल हो और सातवे भाव में शनि हो तो ऐसे लोगो की विवाह में अरुचि होती हैं.

3- कहते हैं जिन महिलाओ की कुंडली में सातवे भाव का स्वामी शनि हो ऐसी लड़कियों का विवाह देरी से होता हैं.

4- कहा जाता है जिन जातको के लग्न और बारहवे भाग में गुरु विराजमान हो और साथ में कोई शुभ गृह का योग भी नहीं बन रहा हो,ऐसे जातको के विवाह में भी देरी होती हैं.

5- ऐसा भी माना जाता है जिन लोगो की कुंडली के लग्न में बुध ,मंगल ,सूर्य विराजमान हो, और बारहवे में गुरु हो ऐसे व्यक्ति बहुत आध्यात्मिक होते हैं, इस वजह से उनकी शादी में देरी होती है.

LIVE TV