
बॉलीवुड की चकाचौंध अक्सर इंसान को अंधा कर देती है. कुछ यहां कुछ कर जाने की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने से आहत हो जाते हैं और उठा लेते हैं कोई बड़ा कदम. हाल ही में गायक मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बात को लोगों से साझा किया कि उनकी मैनेजर सौम्या खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सौम्या खान ने आत्महत्या की थी लेकिन पुलिस की जांच में अभीतक यही सामने आया है कि उन्हें वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या ने मुंबई के अंधेरी में कथित तौर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की. पुलिस एक तरफ जहां मामले की जांच में जुटी है तो वहीं सोशल मीडिया पर मीका ने इस बात की जानकारी दी है। चूंकि पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके चलते पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.
इस पूरे मामले पर वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सौम्या खान, मीका सिंह के अंधेरी स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थीं। वहीं घटना 2 फरवरी 2020 की है। सौम्या के शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब में रहने वाले उसके परिजनों को सौंप दिया गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर सिंगर मीका सिंह के साथ ही साथ उनके पिता जोएब खान ने भी पोस्ट किया है। सौम्या के निधन पर मीका ने लिखा,’वाहेगुरु का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी सौम्या हम सभी का साथ छोड़ दूसरी दुनिया में चली गई है। वह बहुत ही कम उम्र में अपने पीछे बहुत सी प्यारी यादें छोड़ गई है। ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे.’