रैबीज इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा जिला चिकित्सालय
REPORT-VIJAY
मुज़फ्फरनगर का जिला चिकित्सालय इन दिनों रैबीज इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा है। जिसके चलते कुत्ते के काटने से घायल हुए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते रोजाना दर्जनों मरीज जिला चिकित्सालय इंजेक्शन लगवाने जाते है. लेकिन वहां इंजेक्शन उपलब्ध ना होने के कारण निराश ही वापस लौटना पड़ता है।
मुज़फ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में गुरुवार को दर्जनों कुत्ते काटे के मरीज पहुँचे. लेकिन उन्हें डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन उपलब्ध ना होने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया। इतना ही नही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की और से पूरे जिले चिकित्सालय में इंजेक्शन ना होने के पेम्पलेट छपवा दिए है।
हॉस्पिटल में लगे पर्चे पर लिखा है. कुत्ते काटने के ईजेक्शन समाप्त हो गए है उत्तर प्रदेश कारपोरेशन द्वारा प्राप्त होने पर ही लगाए जाएंगे।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने चंद्रशेखर आजाद को दी कार्यकर्ताओं से मिलने की इजाजत
इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मेरे चार्ज लेने से पहले ही रैबीज इंजेक्शन खत्म थे. लेकिन हमने उपलब्ध कराए थे जो वे भी खत्म हो गए है अब दुबारा से इंजेक्शन मंगाने के प्रयास किये जा रहे हैं जल्द ही हॉस्पिटल में इंजेक्शन उपलब्ध हो जायेगे।