शामली में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना,आरोपी घर में बनाया था बंधक

REPORT:-PANKAJ MALIK/शामली

शामली जनपद में एक नाबालिग छात्रा से रेप की वारदात सामने आई है. पीड़िता कक्षा 8 की छात्रा बतायी जा रही है. जो अपने घर से दुकान पर सामान लेने गयी थी. रास्ते से ही पड़ोसी एक युवक ने छात्रा को पकड़ लिया और अपने घर मे बंधक बनाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया.

घटना बीती 27 जनवरी की बतायी जा रही है. छात्रा की माँ रिश्तेदारी में गयी हुई थी. जब वह घर वापस लौटी तो छात्रा ने सारी आप बीती अपनी माँ को बतायी. जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों के पैरों के तले की जमीन खिसक गई और तुरंत छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और मामले की  शिकायत पुलिस से की ।

नाबालिग से दुष्कर्म

दरअसल मामला भवन थाना क्षेत्र के एक गाँव का है. जहाँ पर कक्षा 8 की छात्रा से रेप हुआ है. रेप का आरोप पड़ोसी युवक पर लगा है. परिजनों के मुताबिक घटना 27 जनवरी की है. जब पीड़िता की माँ रिश्तेदारी में गयी हुई थी. उसी बीच छात्रा अपने घर से दुकान पर सामान लेने गयी थी. जहाँ से छात्रा को दबोच लिया और अपने घर ले गया. जहाँ पर छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी पड़ोसी युवक का नाम आदित्य है. जिस पर छात्रा को जबरन घर मे ले जाने का आरोप है और आदित्य के साथी आजाद ने छात्रा के साथ रेप करने का गंभीर आरोप है. जिसके बाद छात्रा अपने घर पहुंची और लोकलज्जा के कारण चुप रही. लेकिन जैसे ही कल छात्रा की माँ घर पहुंची और छात्रा ने सारी आप बीती परिजनों को बताई.

वन कर्मियों पर खनन माफियाओं ने किया हमला, दो वनकर्मियों की हालत गंभीर

सारा मामला सुनकर पैरो तले की जमीन खिसक गयी और छात्रा के साथ परिजन थाने पहुंचे. जहाँ पर परिजनों ने लिखित में शिकायत पत्र देकर उक्त आरोपियो के खिलाफ कारवाही की गुहार लगाई है. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया है. आरोपियो की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

LIVE TV