अटल समाधि स्थल पहुंचे PM मोदी, 2.25 बजे लखनऊ पहुंचकर अटल जी की प्रतिमा का अनावरण

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की 95वीं जयंती पर आज PM मोदी दिल्ली के अटल समाधि स्थल पहुंचे हैं. PM मोदी सहित कई बड़े नेता आज अटल समाधि स्थल पहुंचकर श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे.

PM मोदी के इस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है.

आज पहुंचेंगे लखनऊ-
PM मोदी पहुंचे लखनऊ

आपको बता दें कि आज PM नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुँच रहे हैं. करीब 3 बजे निर्धारित कार्यक्रम में मोदी जी लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर स्वर्गीय अटल जी की प्रतिमा का अनावरण  करेंगे. एसपीजी के निर्धारित कर्यक्रम के अनुसार आज PM मोदी दोपहर करीब 2.25 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. उसके बाद करीब 4.40 बजे मोदी जी दिल्ली को वापस लौट जायेंगे.  साथ ही अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनीवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे।

उपद्रवियों पर पुलिस का शिकंजा, सीसीटीवी के जरिए निकाले जा रहे फुटेज

एमआई-17 हेलीकाप्टर से लखनऊ पहुंचेंगे पीएम-

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान करीब  2.25 बजे पर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद PM  एमआई-17 हेलीकाप्टर से लामर्टीनियर कॉलेज मैदान हेलीपैड पर 2.50 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से PM मोदी लोकभवन पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एबीवी मेडिकल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।

LIVE TV