
REPORT:-PANKAJ MALIK/SHAMLI
शामली जनपद के कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने एक पैथ लेब में चोरी की है. पैथ लेब में रखा 1 लाख 50 रुपए का कैश व सीसीटीवी कैमरो पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
चोरी की वारदात को अंजाम देकर अज्ञात चोर बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो गए है. अज्ञात चोर दीवार में कुम्बल बनाकर लैब में घुसे थे. घटना का पता उस समय लगा जब लैब मालिक ने सुबह लैब को खोला.
लैब में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले से सारा केश गायब था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और आसपास में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियो को तलाश ने जुट गई है।
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली मार्किट का है. जहाँ पर संजय वर्मा नामक युवक वर्मा पैथ लेब का संचालन करता है. पिछले काफी समय से मार्किट में संचालन करते आ रहे है लेकिन बीती रात अज्ञात चोरों ने लेब की दीवार में कुम्बल लगाकर चोरी की है.
दीवानी परिसर में हनुमान भक्त का हाईटेंशन ड्रामा, वीडियो वायरल
अज्ञात बदमाश दीवार के सहारे लैब में घुस गए और लेब में रखा 1 लाख 50 हजार रुपए का कैश चोरी कर लिया. साथ ही शातिर चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी साथ ले गए ताकि उनकी करतूत कोई और ना देख पाए.
सुबह जब पीडित ने अपनी लेब खोली तो सारा सामान बिखरा पाकर होश उड़ गए और जब पीडित ने गल्ले में पैसों को देखा तो सारा कैश गल्ले से साफ था. जिसके बाद पूरी वारदात की सूचना पुलिस को दी.
जिस पर पुलिस ने जाकर मौका मुआयना की. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कारवाही शुरू कर दी है ।