
कुछ दिनों से लता मंगेशकर की तबीयत ख़राब चल हैं। तो वहीं देखा जाए तो उनकी सेहत पर दिन – प्रतिदिन कोई सुधार नहीं हो पा रहा है । बतादें की इस वक्त लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती है।

अब उनकी मृत्यु की जूठी खबर सोशल मीडिया में तेजी से चल रही थी वहीं इस खबर पर लोग भरोसा भी कर रहे थे। जहां ट्विटर- फेसबुक और व्हाट्सएप पर कई ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं जिनमें लता मंगेशकर के निधन की बात कही जा रही है। लेकिन बता दें कि लता मंगेशकर के निधन की सभी खबरें अफवाह हैं।
अमेठी में पुलिस का नया कारनामा, बीजेपी नेता की हत्या के आरोपी और पुलिस में मुठभेड़
दरअसल लता मंगेशकर अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।गौरतलब है कि 90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर बीते सोमवार से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
लेकिन सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इसको देखते हुए लता मंगेशकर की मीडिया टीम ने उनकी तबीयत की जानकारी दी और लोगों से इस तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध किया है।लता मंगेशकर के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि उनकी तबीयत में सुधार आ रहा है।
लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतित समदानी ने बताया था, ‘लता जी फिलहाल निमोनिया, दिल की समस्याओं और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगी।’





