उत्तराखंड के टिहरी की 45 जिला पंचायत सीटों के परिणाम घोषित, तीन सीटों पर निर्विरोध चुनाव
रिपोर्ट- बलवंत रावत
टिहरी। टिहरी जिले में हाल ही में पंचायत चुनाव हुए हैं। जिनके परिणाम भी आ गए हैं। टिहरी जिले की 45 जिला पंचायत सीटों का परिणाम घोषित हो गया है।
तीन सीटों पर निर्विरोध चुनाव और 42 सीटों पर तीन चरणों में निर्वाचित हुए थे, सत्ता धारी भाजपा के 17 अधिकृत प्रत्याशी विजयी हुए है, जबकि कांग्रेस को मात्र 4 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, 24 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते है।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी ने बताया कि अधिकांश प्रत्याशी भाजपा विचारधारा के है और 34 जिला पंचायत सदस्य उनके संपर्क में है, टिहरी जिले में एक बार फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा ने अपनी दावेदारी जताई है।
महाराष्ट्र में कांग्रेस, बीजेपी को दे रही है कांटे की टक्कर, कैबिनेट सरकार के कुछ मंत्री पीछे
भिलंगना ब्लॉक से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा अधिकृत सोना सजवाण है, सोना सजवाण भाजपा की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी की दावेदार है।