शर्मनाक! मोबाइल के विवाद में 5 माह की बच्ची की बेरहमी से गला काटकर हत्या

REPORT – SANDEEP SHRIVASTAV

आजमगढ़- आजमगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल के मामूली विवाद को लेकर पट्टीदारो ने 5 माह की अबोध बच्ची का गला काटकर हत्या कर दिया गया।

जबकि उसके पिता को भी मौत के घाट उतार दिया और मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला का ईलाज हायर सेंटर में चल रहा है।
बतादे कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में मोबाइल की लेन-देन को लेकर दो पट्टीदारो में बात इतनी बढ़ गई कि खूनी संघर्ष पर आमादा हो गये। पट्टीदारो ने एक परिवार के तीन लोगो जानलेवा हमला कर दिया।

गुस्से का आलम यह रहा कि 5 माह की मासूम बच्ची को भी दरिंन्दो ने नहीं बख्शा, धारदार हथियार से काटकर बच्ची और उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका ईलाज हायर सेंटर में चल रहा है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

मंदी के इस दौर में मोदी सरकार ने किया अहम् फैसला , बढ़ेगा भारी मात्रा में निवेश…

फिलहाल डबल मर्डर की सूचना से पुलिस महकमें हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LIVE TV