पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे पर लगे छेड़खानी सहित ये गंभीर आरोप

रिपोर्ट- राम चन्द्र सैनी

फतेहपुर – यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का एक हाई प्रोफाइल मामला संज्ञान में आया है । जहां पीड़िता ने प्रदेश सरकार के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे व उसके साथियों पर अपहरण व छेड़खानी का आरोप लगाया है ।

आपको बता दें कि पीड़िता की माँ द्वारा दर्ज कराए गए मामले में पूर्व मंत्री के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था । पीड़िता के मुताबिक उसकी माँ ने पूर्व मंत्री के इशारे पर 13 सितंबर को लखनऊ हाई कोर्ट में पूर्व मंत्री के पक्ष में बयान दे दिया था और जिसके बाद पीड़िता ने पूर्व मंत्री के बेल के विरोध में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी । जिससे पूर्व मंत्री को 13 सितंबर के दिन जमानत नहीं मिल पाई ।

जिसके बाद मंत्री के बड़े लड़के अनिल प्रजापति ने पीड़िता को सबक सिखाने की धमकी भी दी थी । जिसके बाद पीड़िता सुरक्षा की मांग को लेकर डीआईजी बांदा के समक्ष पेश होने के लिए जा रही थी तभी बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में पूर्व मंत्री के बड़े लड़के अनिल प्रजापति व उसका दोस्त अशोक तिवारी ने जबरदस्ती मुझे मेरी गाड़ी से उतारकर अपने गाड़ी में ले गया और पीड़िता के साथ छेड़खानी करते हुए जान से मारने की बात करने लगे ।

महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान बाढ़ से पीड़ित लोगो को दिए जाएंगे डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र…

पीड़िता के चीख पुकार करने पर रोड से गुजर रहे लोगों के आने पर मैं किसी तरह उनके चंगुल से छूट पाई हूँ और इस मामले की लिखित तहरीर कोतवाली बिंदकी में दी है । वहीं इस मामले में सीओ बिंदकी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा तहरीर दी गयी है कि वह कानपुर की रहने वाली और वह कानपुर से बांदा जा रही थी तभी अनिल प्रजापति ने उसकी गाड़ी रूकवाकर उसके साथ छेड़खानी की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया । इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की की कार्यवाही की जा रही है ।

LIVE TV