मामूली सी बात पर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट, महिला ने लगाए ये आरोप

REPORT – UMA MISRA

मऊ – मऊ जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के एक गांव के पड़ोसियों के बिच हुई मारपीट की घटना ने नया मोड ला दिया है। दरअसल 2 सितम्बर को स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के पड़ोसियों के बीच मे मामूली विवाद को लेकर पहले तो जमकर मारपीट हुआ।

मारपीट के बाद एक महिला ने थाने पर एफआईआर दर्ज कराया की उसकी बेटी को पड़ोसी ने जमकर मारापीटा है जिससे वह गम्भीर घायल हुई। घटना के दो दिन बाद महिला अब आरोप लगा रही है कि उसकी बेटी के साथ पडोसी गुड्डु पासवान ने गलत काम करने की कोशिस किया है।

और असफल होने पर उसको जमकर पीटा है जिससे उसके शरीर पर गम्भीर चोटो के निशान है। उसको दातो से काटने काम किया है। उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहूँचाया है जिससे उसकी हालात गम्भीर है । और वह अपनी बेटी को लेकर जिलाचिकित्सलय मे इलाज कराने का काम कर रही है। बेटी की गम्भीर हालत को देख माँ अधिकारियो से न्याय की गुहार लगा रही है।

बता दे कि पूरा मामला जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के भेडवाडा गाव की रहने वाली क महिला का आरोप है कि उसके पडोसी ने उसकी बेटी के साथ में जबरन रेप करने की कोशिस किया है जिसमें असफल होने पर उसने बेटी क प्राइवेट पार्ट को गम्भीर चोटे पहूँचाई है जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गयी है और वह लेकर जिलाचिकित्सालय में इलाज करा रही है ।

पीड़ित महिला की माँ के मुताबिक घटना 2 सितम्बर के दिन के तीन से चार बजे के बीच की है । वह किसी काम से घर से बाहर गयी थी हुई थी ।उसी समय उसके पडोसी का बेटा गुड्डु पासवान घर में घुस बेटी के गलत काम करने की कोशिस किया लेकिन असफल होने पर उसने गम्भीर चोटे पहूँचाई है जिससे उसकी बटी की हालत गम्भीर है । हालाकि पीडित महिला के दिन ही पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था उसका उसके पडोसी के साथ विवाद हो गया है ।

हर तरफ मंदी का दौर! MTNL कर्मचारियों को नहीं मिली हैं 2 महीने से सैलरी , CMD ने दी अपनी सफाई… 

जिसमें उसकी बेटी घायल हुई है तो पलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा द्ज करदिया । दो दिन बीत जाने बाद महिला अब दूसरी घटना बता रही है । और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी आरोप लगा रही है। मामले में पुलिस ने बताया कि इनका पडोसी से विवाद दो सितम्बर को हुआ था पीडित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया है । हालाकि दो दिन महिला ने जब आरोप लगा रही है तो उसकी जाँच की जा रही है साथ ही पीडित का मेंडिकल करा दिया गया है । मेडिकल रिपोर्ट मिलते है जाँच की जायेगी ।

LIVE TV