उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव इस सितंबर को, छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी

उत्तराखंड प्रदेश के डिग्री कॉलोजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंत्र के चुनाव की तारीख आ गई है. यह चुनाव नौ सितंबर को होने हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

छात्रसंघ चुनाव

उच्च शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, प्रदेश के 101 डिग्री कॉलेज, पांच विश्वविद्यालय और 50 एडेड कॉलेजों में इस साल भी एक ही दिन छात्रसंघ चुनाव होंगे। चुनाव की अधिसूचना कॉलेज, विवि को भेज दी है। इसके तहत तीन सितंबर को नामांकन, सात को छात्र चुनाव सभाएं होंगी। अब कॉलेज अपने स्तर से छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे।

हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश, दिया सफाई व्यवस्था पर जोर

चुनाव की तिथि एक ही रहेगी, लेकिन नामांकन की तिथियों में कॉलेज स्तर पर कुछ बदलाव किया जा सकता है। हालांकि इस साल अभी तक डीएवी कॉलेज, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में मतगणना की तिथि पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। गत वर्ष दोनों कॉलेजों में चुनाव से अगले दिन ही मतगणना कराई गई थी। बाकी कॉलेजों में चुनाव वाले दिन ही मतगणना हुई थी।

LIVE TV