दादी-नानी के नुस्‍खे : ये आसान तरीके आपको शुगर से दिलायेंगे मुक्ति

शुगर एक ऐसी बीमारी है जिससे आज लगभग हमारे घरों में कोई न कोई ग्रसित अवश्‍य है। ये खान-पान की लापरवाही के कारण होती है। आज हम दादी-नानी के नुस्‍खे में शुगर को नियंत्रित करने का सरल उपाय के बारे में आपको बतायेंगे।

दादी-नानी के नुस्‍खे

१- लहसुन छिला हुआ 25 gm

२- अदरक (ताज़ा) 50 gm

३- पुदीना fresh 50 gm

४- अनारदाना खट्टा 50 gm

इन चारों चीज़ों को पीस कर चटनी बना लें। और सुबह, दोपहर और शाम को एक-एक चम्मच खा लें।

यह भी पढें:- जानलेवा हो सकता है स्लीप एपनिया

पुरानी से पुरानी शुगर, यहाँ तक कि शुगर की वजह से जिस मरीज़ के जिस्म के किसी हिस्से को काटने की सलाह भी दी गयी हो तब भी ये चटनी बहुत फायदेमंद इलाज है।

LIVE TV