पाक ने मानी हार , आसान नहीं हैं एयरस्पेस बंद करना…
भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान अब एक्शन में आ गया हैं. बतादें कि पाकिस्तान पहले से ही भारत को अलर्ट कर चुका हैं कि वो युद्ध के तैयार हैं. देखा जाये तो पाकिस्तान सरकार ने मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है.
खबरों के मुताबिक वार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्पष्ट किया है कि अभी तक देश के हवाई क्षेत्र को भारत के लिए बंद करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पाकिस्तान के डॉन समाचार के मुताबिक नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नाड्रा) के दौरे पर शाह महमूद कुरैशी ने पत्रकारों से बात करते हुए इस मुद्दे के सभी रिपोर्टों को ‘काल्पनिक’ बताकर खारिज कर दिया
चालक के गुदगुदी करने से हुआ एक्सीडेंट, तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उचित विचार करने और परामर्श के बाद प्रत्येक स्वरूप और हर पहलू को देखने के बाद इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान का निर्णय अंतिम निर्णय होगा.
दरअसल, एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि इमरान खान भारत से यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को ‘पूरी तरह से बंद’ करने पर विचार कर रहे हैं.लेकिन अब एक ही दिन के बाद पाकिस्तान अपनी बातों से पलटता दिख रहा है. फवाद चौधरी के ट्वीट के बाद कराची एयरस्पेस के तीन रूट बंद किए गए थे, जिसके बाद अटकलें लगातार तेज हो रही थीं.
वहीं गौरतलब है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के वक्त जब पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया था, तब भी उसे 688 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. ऐसे में अब अगर पाकिस्तान किसी तरह का बड़ा फैसला लेता है तो उसे बड़ा घाटा हो सकता है. अब पाकिस्तान वैसे भी घाटे के दौर से गुजर रहा है, यही कारण है कि किसी भी तरह का बड़ा फैसला लेने से पहले पाकिस्तान दस बार सोच रहा है.