वर्षावन को भयंकर आग से बचाने के लिए ब्राजील की सहायता कर रहा हैं अमेरिका…

ब्राजील के घने जंगल में लगी आग अब मौत का संकेत दे रही हैं.वहीं इस भयंकर आग से वर्षावन को बचाने के लिए अमेरिका तैयार खड़ा हैं. देखा जाए तो इस कार्य में ब्राजील सरकार ने भी शिरकत की हैं. बतादें कि सोमवार को अमेरिका ने मदद के लिए दो करोड़ डॉलर ब्राजील को दी हैं.

 

 

खबरों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता गैरेट मारकिस ने बुधवार को ट्वीट किया कि अमेरिका अमेजन की जंगल को आग से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में ब्राजील की सहायता करने के लिए तैयार है।

फिट इंडिया से जुड़ने के लिए सीएम योगी ने किया आहवान, दिलाई शपथ

जहां उनका कहना है कि ट्रंप प्रशासन एक ऐसी योजना पसंद करेगा जिसमें चर्चा में ब्राजील सरकार भी शामिल हो। उन्होंने कहा कि हम जी-7 की कोशिश से सहमत नहीं हैं क्योंकि इसमें जेयर बोल्सोनारो को शामिल नहीं किया गया। ब्राजील को उसके प्रयासों में मदद करने का सबसे सही रास्ता ब्राजील के सरकार के साथ सहयोग है।

गौरतलब है कि बोल्सोनारो का यूरोपीय नेताओं खास तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ अमेजन संकट के निपटने को लेकर काफी तीखी बयानबाजी हुई थी। वहीं बोल्सोनारो ने पहले जी-7 की पेशकश को अस्वीकार कर दिया, बोल्सोनारो मंगलवार को कहा कि वह केवल तभी सहायता स्वीकार करने के लिए तैयार होंगे जब मैंक्रो अपने शब्दों को वापस लेंगे। जहां इससे बाद बोल्सोनारो अपने बात से पलटे और कहा कि वह इस शर्त पर धन को स्वीकार करेंगे कि धन पर उनका नियंत्रण हो।

 

LIVE TV