अमेठी के फिर दागदार हुई खाकी, शिवरतनगंज में पुलिस की बर्बर पिटाई से आरोपी की मौत

उत्तर प्रदेश की खाकी वर्दी धारी पुलिस अपने अजब-गजब कारनामों से लगातार चर्चा में बनी रहती है लेकिन अमेठी में कुछ ऐसा हो गया की उसकी खाकी वर्दी ही दागदार हो गई। मामलाजनपद के शिवरतनगंज थाने की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना से जुड़ा हुआ है। जहां पर एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़कर चौकी पर लाया गया था और पुलिस द्वारा उसकी बर्बरता पूर्ण इसकदर पिटाई कर दी गई कि उसकी मौत ही हो गई।

पूरा मामला अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना का है। जहां पर परिजनों का कहना है की घर से कमाने के लिए जा रहे रामऔतार पासी निवासीभिखारीपुर मजरे पन्हौना को शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के चौकी इन्हौना के प्रभारी ने चोरी के शक में हिरासत में ले लिया।

अमेठी के फिर दागदार हुई खाकी, शिवरतनगंज में पुलिस की बर्बर पिटाई से आरोपी की मौत

वहीं परिजनो का आरोप है कि पुलिस की अभिरक्षा में रामऔतार कीबेरहमी से पिटाई की गई और पीट-पीटकर उस को मौत के घाट उतार दिया गया। जिसके बाद रामअवतार को चौकी से थाना शिवरतनगंज लाया गया और वहां से उसको सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र सिंहपुर ले जाया गया जब तक पुलिसकर्मी उसको अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस द्वारा इस तरह के कृत्य के दृष्टिगत मामला तूल पकड़ने पर एसपीअमेठी डॉक्टर ख्याति गर्ग, सीडीओ प्रभुनाथ, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, हैदरगढ़ के सीओ एस के राय सहित तमाम आला अधिकारी थाना शिवरतनगंज पहुंचगए। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह को निर्देशित किया। एसपी ने कहा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की जांच चलरही है दोनो रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।

मृतक के पिता ने बताया कि वहां पर पुलिस पकड़ कर ले गई ।वहां पर उसने मारा पीटा। उसके बाद उसको शिवरतनगंज भेज दिया गया । आज पता चला कि अस्पताल चले आइएइसकी सूचना हमारे गांव के प्रधान ने दी। जब हम वहां पर गए तो वह खत्म हो गए थे।

ग्राम प्रधान ने पिता के ऊपर दबाव बनाकर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिया। प्रधान ने बताया कि आपका लड़का बीमार है ।उन्होंने मरने की सूचना नहीं दी थी और मृतक के पिता कोजबरदस्ती बैठा लिया लेकर चले गए।फिर उनसे हस्ताक्षर भी करवा लिया। पुलिस वालों ने मार दिया और मारकर यह कह दिया कि वह चोरी कर रहा था ।

अमेरका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी न्यूक्लियर बम से उड़ाने की धमकी , जाने पूरा मामला…

मृतक की बहन ने बताया कि अभी हम आए तो हमको पता लगा कि वह खत्म हो गए। पता नहीं कैसे यह हुआ जबकि घर से चार-पांच दिन पहले कमाने के लिए गए थे।

मृतक की मां ने बताया कि वह घर से कमाने के लिए गया था। पुलिस वालों ने उसे मार कर फेंक दिया। घर से 4 दिन पहले गया था। हम लोगों को आज उसके मरने के बाद जानकारीमिली।

हम लोगों को यह बताया गया कि अस्पताल में आपका लड़का भर्ती है। लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो लड़का हमारा मरा मिला ।

इस पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज 25 तारीख को सुबह सूचना प्राप्त हुई की एक राम अवतार हैं जिनकी अवैध हिरासत तथा पुलिस अभिरक्षा में संदिग्धपरिस्थितियों में मौत हुई ।जिसमें तत्काल पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया और मौके पर सीओ साहब, अपर पुलिस अधीक्षक तथा मैं स्वयं आ गई ।

इसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कीजो भी गाइडलाइंस हैं ।उन सब को फॉलो करते हुए सबसे पहले मजिस्ट्रेट के सामने उसका पंचायतनामा करवाया गया उसके बाद पैनल से उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिसकीवीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

साथ ही हम लोग प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज इन्हौना और थाना अध्यक्ष शिवरतनगंज सस्पेंड कर रहे हैं। इसमें मजिस्टेरियलइंक्वायरी के लिए हमारी तरफ से प्रशासन को पत्राचार किया जा रहा है। जितनी भी हमारी गाइडलाइंस हैं उन सब को फॉलो करते हुए इसमें वादी की तरफ से जो तहरीर आएगी उसकी तहरीरपर हम मुकदमा कायम कर रहे हैं आ

LIVE TV