हरिद्वार में दिव्यांग बच्चों और महिलाओं के लिए निशुल्क जांच शिविर का किया गया आयोजन

संजय पुण्डीर हरिद्वार 

हरिद्वार । हरिद्वार में समाजसेवी विभाष मिश्रा और उनकी पत्नी द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिल्ली से आये चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ मंसूर आलम द्वारा दिव्यांग बच्चों की जांच की गई।

हरिद्वार में दिव्यांग बच्चों

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने दिव्यांग बच्चों की जांच करवाने आय। समाजसेविका रश्मि मिश्रा ने बताया कि उनका अपना बच्चा दिव्यांग है और अब वो अब चलने फिरने लगा है उसी से प्रेरित होकर उन्होंने इस शिविर का आयोजन किया ताकि हरिद्वार के लोग भी अपने दिव्यांग बच्चों को ऐसी बीमारी बचा सके।

बारिश के कारण बंद हुआ महोबा का झाँसी- मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रशासन को नहीं कोई खबर

वही समाजसेवी विभाष मिश्रा ने कहा कि आज के समय में ऐसे बच्चों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए सभी बच्चे भगवान का रूप है इन सभी बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की गई कि सरकार को इन बच्चों के लिए ऐसा कानून बनाना चाहिए ये भी दूसरे बच्चों के साथ पढ़ लिख सकें। उन्होंने माँग भी की क़ि इनके उपचार के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा काम किया जाए।

 

 

LIVE TV