झाबुआ एक्शन, क्राइम ब्रांच और कल्याणपुर पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया गांजा

रिपोटर – भूपेन्द्र बरमण्डलिया

मध्य प्रदेश : जिले में नशाखोरी के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। एसपी विनित जैन को आज मुखबीर से मिली सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और कल्याणपुरा पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया।

झाबुआ एक्शन, क्राइम ब्रांच और कल्याणपुर पुलिस ने भारी मात्रा में  बरामद किया गांजा

पुलिस ने कल्याणपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान पर छापामार कार्रवाई कर करीब डेढ़ किलो अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दबिश के दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

पॉवर प्लांट के अंदर कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली लाश, लोगों में सनसनी हत्या या आत्महत्या

दरअसल, एसपी को लगातार जिले में अन्य स्थानों से गांजा स्मगल होने की सूचना मिल रही थी। इसी सिलसिले में कल देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में नशेड़ियों की धरपकड़ की गई थी।

झाबुआ एक्शन, क्राइम ब्रांच और कल्याणपुर पुलिस ने भारी मात्रा में  बरामद किया गांजा

इस धरपकड़ के बाद पुलिस को कल्याणपुरा में दो युवकों द्वारा गांजा बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आज पुलिस ने दीपक राठौड़ और पिंटु चौहान नामक युवक के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया| जिसकी बाज़ार किमत करीब 15 हजार बताई जा रही है।

चमोली मेंलगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, पैदल मार्ग भी बंद

पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LIVE TV