अब ऐसे करें अपना विदेश जाने का सपना पूरा , जानें कैसे…
विदेश घुमने का हर किसी का शौक होता हैं. लेकिन कुछ लोग पैसे कि कमी कर कारण विदेश नहीं घूम पाते हैं. लेकिन बतादें कि अब आपका विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता हैं. जहां विदेश घूमने की उत्सुकता हर व्यक्ति के मन में होती है, साथ समुंदर पार फ्लाइट से पहुंचकर दूसरे देश की संस्कृति और सभ्यता देखने में कोई बुराई नहीं है लेकिन इससे पहले अपने देश की उन विदेश जैसी दिखने वाली जगहों को तो देख लें जहां जाने का सपना बचपन से देख रहे हैं, यकीन मानिए इतना पैसा खर्च करके विदेश जाना का आईडिया दिमाग से निकल जाएगा.
देखा जाये तो चाहे आप हिमाचल के खज्जर चले जाएँ, या शिलॉन्ग, लेकिन कूर्ग की खूबसूरती को भारत के स्कॉटलैंड कहे जाने का खिताब हासिल है। हरी वादियों के नज़ारों से लदा हुआ दक्षिण भारत का ये शहर, आपके दिमाग से विदेश घूमने जाने के खयाल को निकाल देगा।
बढ़ती उम्र के साथ सुनील शेट्टी अपनी फिटनेस पर दे रहे हैं खास ध्यान , जाने कैसे…
खबरों के मुताबिक कसोल को ज़्यादातर लोग ट्रेकिंग और एडवेंचर के लिए पसंद करते हैं, लेकिन पावर्ती वैली में बसा ये कसोल इज़राइल के छोटे रूप के तौर पर भी जाना जाता है। इसकी वजह है यहाँ पर बढ़ता इज़राईली कल्चर और टूरिजम।
विदेश घूमने जाने वालों के लिए थाइलैंड तो जैसे लिस्ट में टॉप पर ही रहता है। लेकिन जनाब थाइलैंड के फी-फी आइलैंड का मज़ा आप भारत के अंडमान एंड निकोबार आइलैंड में ही ले सकते हैं।देखना है ग्रेट वॉल ऑफ चाइना तो जाएं कुंभलगढ़ ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के बारे में बहुत कुछ सुना भी होगा और कई बार तस्वीरों में देखकर हैरान भी हुए होंगे। तो अगर चाइना घूमने का प्लान अभी नहीं बन पा रहा है, तो ज़रा अपने राजस्थान में बने कुंभलगढ़ किले का चक्कर लगा आइए।
दरअसल देवदार के हरे, ऊंचे पेड़ों के बीच, बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़, एक आलीशान रिजॉर्ट में आरामऔर रोमांच के लिए स्की, ये सब अपने हनीमून पैकेज में शामिल कर अगर आप स्विट्ज़रलैंड जाने का सोच रहे हैं, तो जरा अपनी प्लानिंग पर ब्रेक लगाइए क्योंकि आपको ये सब हमारे अपने कश्मीर में मिल जाएगा। श्रीनगर से 3 घंटे की दूरी पर बसा गुलमर्ग आपकी रोमांटिक और रोमांचक यात्रा के लिए परफेक्ट जगह है।