उन्नाव रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला…

उन्नाव रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया हैं. बतादें की सर्वोच्च अदालत ने शुक्रवार को रायबरेली जेल मने बंद पीड़िता के चाचा को दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया हैं.देखा जाये तो अब पीड़िता का इलाज लखनऊ में ही किया जाएगा. उसे दिल्ली शिफ्ट करने का आदेश बिल्कुल भी नहीं हैं.

 

खबरों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट को पीड़िता की तबीयत की जानकारी भी दी गई है, अदालत को बताया गया है कि पीड़िता अभी लखनऊ के अस्पताल में भर्ती है, वह ICU में ही है लेकिन क्रिटिकल नहीं है.अदालत की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दलील दी गई थी कि पीड़िता का चाचा रायबरेली जेल में सुरक्षित है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को नहीं सुना. और चाचा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने आदेश दे दिया है. जिसके बाद यूपी सरकार ने कहा है कि उन्हें ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है.

मुरादाबाद में पढ़ा गया अनोखा निकाह, अस्पताल के बेड पर एडमिट युवक का काजी ने कराया निकाह

दरअसल अदालत ने पीड़िता के मामले को अब सुप्रीम कोर्ट की दूसरी बेंच को सौंप दिया है, जो पूरे केस पर नजर बनाए रखेगी. इतना ही नहीं पीड़िता के इलाज पर भी लगातार रिपोर्ट लेती रहेगी. इसके अलावा चीफ जस्टिस ने इसके साथ ही मीडिया को आदेश दिया है कि वह उन्नाव रेप पीड़िता की पहचान को सामने ना लाएं.

गुरुवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आदेश दिया था कि अगर पीड़िता का परिवार चाहता है तो इलाज के लिए पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा को लेकर भी परिवार से सवाल पूछे थे. अभी सर्वोच्च अदालत के आदेश पर पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में CRPF के जवानों को तैनात किया गया है.

 

 

LIVE TV