शासन के आदेश पर चलाया गया अतिक्रमण अभियान जेसीबी से कई अवैध दुकाने व मकानों को किया गया ध्वस्त

Report- Faheem Khan/Rampur

रामपुर के ज्वाला नगर क्षेत्र में पुल के पास आज जिला अधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके दौरान भारी तादाद में अवैध रूप से बने सरकारी जगह पर मकान और दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

अतिक्रमण

एसडीएम सदर ने बताया कि शासन और मुख्यमंत्री के आदेशों पर सभी जगह से अवैध कब्जों को मुक्त कराया जा रहा है उसी के क्रम में पीडब्ल्यूडी के रोड पर जिन लोगों ने कब्जा किया था उन्हें चिन्हित किया गया उन्हें अवगत भी कराया गया था.

उसके बाद भी कुछ लोगों ने अपनी दुकानों को वहां से हटा लिया था लेकिन जिन लोगों ने अवगत कराने के बाद भी नहीं हटाया उन लोगों का अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

रायबरेली में पुलिस मुठभेड़ में 25000 का ईनामी बदमाश ढेर

साथ ही एसडीएम ने बताया कि यह अतिक्रमण अभियान काफी समय से चल रहा है और इसी तरह से चलता रहेगा जिन लोगों ने भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं.

उन लोगों से अवैध कब्जों की जमीन को मुक्त कराया जाएगा इस दौरान भारी तादाद में पुलिस फोर्स अतिक्रमण अभियान के साथ तैनात रही.

LIVE TV