जानिए गूगल ने एक ऐसी एप की डेवलप , जो दुनिया के लोगो को जोड़ने में कर रहा हैं मदद…

सोशल मीडिया ने लोगों को सोशली तो एक-दूसरे से कनेक्ट कर दिया, लेकिन असल दुनिया में हम एक-दूसरे से दूर हो गये हैं। लेकिन गूगल ने एक ऐसी एप डेवलप कर रहा है, जो लोगों को असल दुनिया से जोड़ने में मदद करेगी।

जहां गूगल की इन-हाउस टीम एरिया 120 यूनिट ने नया सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Shoelace डेवलप की है। गूगल की टीम ने इस एप को असल जिंदगी में लोगों की मदद करने के लिये बनाया है।
देखा जाये तो आपकी निजी रूचियों पर आधारित Shoelace एप में यूजर्स अपनी रूचि की एक्टिविटीज को शेयर करते हैं। उदाहरण के लिये किसी ने अगर नए शहर में एंट्री की है, और वह अपने आसपास ही नए फ्रैंड्स बनाना चाहता है, तो वह Shoelace एप का इस्तेमाल कर सकता है।
वहीं Shoelace वेबसाइट के मुताबिक इस एप में प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है। एप को इंस्टॉल करने के बाद हर यूजर से कम्यूनिटी ज्वाइन करने के लिया कहा जाता है, जिसके लिये ज्यादातर वेरिफिकेशन की जरूरत होती है। फिलहाल Shoelace को अमेरिका में ही लॉन्च किया गया है और इनवाइट मिलने के बाद ही इसे ज्वाइन कर सकते हैं।
दरअसल इस एप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करने के लिये गूगल अकाउंट का होना जरूरी है।

गूगल ने Shoelace को गूगल प्लस बंद करने के बाद लॉन्च किया है। गूगल प्लस में गंभीर सिक्योरिटी बग्स की समस्या थी और फेसबुक और ट्विटर के मुकाबले प्लस पर कम लोग एक्टिव थे।

LIVE TV