यामी के लिए डायरेक्टर्स लगा रहे Race

यामी गौतममुंबई| अभिनेत्री यामी गौतम फिल्मों की शूटिंग के दौरान प्रस्ताव की पेशकश से आश्चर्य में हैं, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वह इस बात का खुलासा नहीं कर सकतीं कि उन्हें कौन-सी फिल्मों का प्रस्ताव मिला है। उन्होंने कहा की फिल्म पर करार करने के लिए बाद घोषणा करने का अधिकार केवल निर्माता के पास होता है।

यह खबर है कि यामी को थ्रिलर फिल्म ‘रेस’ में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए लिया गया है। वहीं अभिनेत्री ने बताया कि वह फिलहाल सिर्फ ‘काबिल’ पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: शाहरुख ने माना, बॉलीवुड में उनसे भी बड़े हैं दो खान

यामी गौतम  का बयान

यामी ने एक बयान में कहा, “मैं बहुत हैरान हुई, जब कई कहानियों के प्रस्ताव मिले। मैं नहीं बता सकती कि मुझसे कौन-सी फिल्म के लिए संपर्क किया गया।”

उन्होंने कहा, “फिल्म के करार की घोषणा करना निर्माता का विशेषाधिकार है।”

यामी, ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ में नजर आएंगी। यह फिल्म संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित और उनके बैनर फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के तहत राकेश रोशन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: अब बनेगी सुल्तान पार्ट 2, जानिए क्या होगी स्टारकास्ट

अभिनेत्री ने साझा किया, “मैं वर्तमान में राकेश रोशन की फिल्म ‘काबिल’ पर ही ध्यान केंद्रित कर रही हूं और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।”

LIVE TV