आज रविवार को लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को एक बार फिर बसपा का उपाध्यक्ष बना दिया। भतीजे आकाश आनंद को रामजी गौतम के साथ पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
आकाश को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की उम्मीद उसी समय बंधने लगी थी जब लोकसभा चुनाव के दौरान वे कई बार मायावती के बेहद करीब नजर आए थे।

काफी अटकलों के बाद आखिरकार मायावती ने उनका परिचय कराया था और भविष्य में उन्हें पार्टी में अहम जिम्मेदारी देने का इशारा भी किया था।
अब वह आकाश आनंद को सक्रिय राजनीति में ले आई हैं, लेकिन मायावती के परिवार के लोगों को पार्टी में इतने ऊंचे पद देने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या बसपा भी अब परिवारवाद की राजनीति करेगी? बसपा को आगे बढ़ाने के लिए मायावती को अपने परिवार से बाहर का कोई सदस्य क्यों नहीं मिला?